हापुड़, नवम्बर 15 -- नगर की बाग कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। पीड़िता परवीन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अपने बेटे के पास दिल्ली गई हुई थीं। उनके घर पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया। परवीन ने बताया कि घर लौटने से पहले ही उन्हें पड़ोसी द्वारा चोरी की सूचना फोन पर मिली। पड़ोसी ने बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा है। सूचना मिलते ही परवीन तुरंत घर पहुंचीं। घर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी के जेवर, कीमती बर्तन, नकदी सहित बिस्तर तक चोर उठा ले गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम म...