नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा। गढ़ी चौखंड़ी गांव निवासी सौरभ कुमार तीन अक्तूबर को जारचा गए थे। वह वहां से लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। आलमारी भी खुली थी। चेक करने पर पता चला कि नगदी और गहने समेत अन्य सामान गायब था। गैस सिलेंडर और एलइडी टीवी भी नहीं था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। रिम समेत चारों टायर चोरी नोएडा। निठारी गांव से चोर कार के रिम समेत चारों टायर चोरी कर फरार हो गए। वारदात के बाद चोरों ने कार ईंट के सहारे खड़ी कर दी। सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में निठारी गांव के गली नंबर दो में रहने वाले गोलू गुप्ता ने बताया कि वह दूसरों की गाड़ी चलाते हैं । उन्होंने अपने मालिक अशोक आर्या की कार 26 सितंबर की रात अपने घर के पास खड़ी की थी। अगले दिन देखा तो कार के चारों टायर...