फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद। सेक्टर-56ए स्थित एक घर का ताला तोड़कर किसी ने करीब तीन लाख रुपये और जेवरात चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मोहम्द शाद मूलरूप से तेलंगाना स्थित हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह सेक्टर-56ए में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि 18 अप्रैल को वह किसी काम से हैदराबाद गए थे। वहां से लौटने पर देखा कि किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख 40 हजार रुपये, जेवरात व अन्य सामान चुरा लिए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...