बरेली, अप्रैल 24 -- बरेली। नई कॉलोनी मोहल्ला तलैया मोहनपुर निवासी अभिषेक कुमार के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरा चोरी हो गए। उन्होंने थाना कैंट में रिपोर्ट लिखाई है। अभिषेक का कहना है कि 17 अप्रैल की रात वह घर में ताला डालकर बाहर गए थे। रात में चोरों ने ताला तोड़कर सोने की चेन, एक अंगूठी, चांदी के चार बर्तन, एक सिक्का और 14सौ रुपये रुपये चोरी कर लिए। अगले दिन घर ताला टूटकर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। बुधवार को उन्होंने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...