फरीदाबाद, दिसम्बर 2 -- बल्लभगढ़। भीमसेन कॉलोनी में जूते के एक व्यापारी के मकान के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए। घटना उस समय की है जब परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए थे। 30 नवंबर और एक दिसंबर की रात के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भीमसेन कॉलोनी निवासी वेद प्रकाश कालड़ा बल्लभगढ़ बस अड्डे मार्केट में जूता व्यापारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगा कर शादी समारोह में गए थे । एक दिसंबर की रात 2:30 बजे चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने सोने की अंगूठी, चेन, एक जोड़ी टॉप्स और 20 हजार नगद चोरी कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...