गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया था परिवार शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी में चोरों ने एक इंटीरियर डिजाइनर के घर के ताले तोड़कर लगभग 12 लाख रुपये के गहने, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार की रात पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए गया था और रात में ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वापस लौटकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। कनावनी में रहने वाले राजेश शर्मा के अनुसार वह 12 दिसंबर की रात परिवार समेत खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शनिवार की सुबह उन्होंने घर के पास में रहने वाले एक परिचित युवक को फोन कर घर के दरवाजे चेक करने के लिए कहा था। युवक ने उन्हें फोन कर बताया कि घर के मेन गेट पर ताला नहीं है और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्हो...