गोरखपुर, जून 3 -- सिकरीगंज। थाना क्षेत्र के नकौड़ी गांव निवासी सत्यपाल सिंह के घर में घुसे चोर नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। सत्यपाल सिंह ने बताया कि वह निजी काम से मुंबई गए थे। 2 जून की शाम को वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घर से लगभग 10 से 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकदी चोरी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...