बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली। घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर लिए। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शांतिनगर की रहने वाली रीमा अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर को उनके पति काम के सिलसिले में बाहर गए थे और घर में वह अकेली थीं। रात में घर में ताला लगाकर वह परिवार के सदस्यों के साथ पड़ोस वाले घर में लेट गईं। अगले दिन वह घर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा और सारा सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो घर से 1.70 लाख नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...