हापुड़, अगस्त 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हबसिपुर बिगास निवासी व्यक्ति ने कुछ लोगों पर ताले तोड़कर जबरन घर में घुसने व दामाद को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित रतनपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पारिवारिक कारणों से वह दो दिनों से घर से बाहर थे। आरोप है कि 31 जुलाई की दोपहर गांव गढ़ी मोहल्ला पिलखुवा निवासी सतीश कुमार, गांव अटूटा निवासी शिवा कुमार, विजय, बृजेश ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने लोहे की रॉड आदि हथियारों से घर के ताले तोड़कर जबरन घर में घुस गए थे। साथ ही आरोपी सतीश ने उनके परिजनों के फोन के माध्यम से उनके दामाद गांव सादिकपुर निवासी संदीप क...