नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा। बरौला गांव स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और गहने समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई पीड़ित घर से बाहर था। सेक्टर-49 थाने में दी शिकायत में कुलदीप शर्मा ने बताया कि बरौला गांव में उनका घर है। कुलदीप और उनकी पत्नी दोनों नौकरी करते हैं। बीते दिनों दोनों घर का ताला बंद कर नौकरी पर चले गए। कुलदीप जब लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा है। तलाशी लेने पर पता चला कि चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ले गए हैं। शिकायतकर्ता ने बरौला गांव स्थित एक बिल्डिंग में काम करने वाली महिला पर चोरी का शक जाहिर किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास की जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो एक संदिग्ध महिला वारदात के कुछ समय पहले शि...