चतरा, अप्रैल 10 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। दो दिन पूर्व चरही घाटी में हुए सड़क दुर्घटना में राजहंस बस के चालक की मौत के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। चालक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के नेभी गांव निवासी वृक्ष दास के पुत्र विनोद दास है। वहीं उसका भाई एवं बस के उप चालक शिवनंदन दास का एक पैर टूट गया है। जानकारी के अनुसार राजहंस बस चक से टाटा जाती है। टाटा से वापसी के दौरान चरही घाटी में बस और कंटेनर गाड़ी में सीधी टक्कर हो गई। जिससे से चालक की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। विनोद दास घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...