मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया पुराना मोतिहारी रोड में स्वेता त्रिवेदी के घर का ताला काटकर चोरों ने अलमारी से 25 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए। उन्होंने इसको लेकर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। श्वेता ने पुलिस को बताया है कि उसके अलमारी में रुपये रखे हुए थे। बीते 10 दिन के अंदर ही सारे रुपये की चोरी हुई है। उसने पुलिस को बताया है कि अपने स्तर से रुपये की तलाश की काफी कोशिश कर ली, लेकिन रुपये नहीं मिल पाए। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई पुष्पा कुमारी को आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...