गंगापार, मई 31 -- क्षेत्र के डेराबारी गांव निवासी धर्म सिंह के घर और दुकान में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जब तक घर वालों को पता चला आग ने घर सहित दुकान को अपने आगोश में ले लिया। सूचना मिलते ही लालापुर थाना के एसआई अमित यादव, जय कुमार टीम के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया। तब तक दुकान व मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। धर्म सिंह ने बताया की दस हज़ार रुपये नकद सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान का सामान हटाने व आग बुझाने के दौरान दिवाकर सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह भी झुलस गये। जिन्हें इलाज के लिए शंकरगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह बारा तहसील के राजस्वकर्मी मिथिलेश मिश्र ने नुकसान के आंकड़े की जांच कर रिपोर्ट भेज...