प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 25 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मोती का पुरवा बेधन गोपालपुर गांव निवासी राजू तिवारी सोमवार को घर में ताला बंद कर परिवार के साथ नेवाजी का पुरवा निमंत्रण में गए थे। चोर बंद घर का ताला तोड़कर भीतर घुसे। घर में रखे नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। आधी रात के बाद जब वह घर पहुंचे तो घर की हालत देख अवाक रह गए। पीड़ित राजू ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। नेवारी शुक्ल का पुरवा गांव निवासी शेष नारायण की गुमटी का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान समेट ले गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...