कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव निवासी जगन्नाथ ने बताया कि दो दिसंबर की रात पड़ोसी ज्ञानचंद्र उसके घर आया था। घर आने से मना करने पर वह गाली-गलौज करते हुए पिटाई करने लगा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...