फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 29 -- नवाबगंज। घर आकर दहेज के िलये पति ने दवाब बनाया था । इससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे आरोप लगाकर बेटी के िपता ने मुकदमा दर्ज कराने के िलये पुिलस को तहरीर दी है। गांव रायपुर निवासी संतराम ने अपनी पत्नी पूनम की शादी 11 जुलाई 2024 को जनपद मैनपुरी के थाना विछवां निवासी ओमकार राजपूत के पुत्र मोहित राजपूत के साथ अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर की थी। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद पूनम के ससुरलीजन आए दिन पूनम को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुरलीजन दहेज में एक लाख रुपए, एक सोने की जंजीर व एक एलसीडी टीवी में मांग करने लगे। जब पूनम ने अपने पिता की गरीबी का हवाला देकर अतिरिक्त दहेज न दे पाने की बात कही तो ससुरलीजनों ने पूनम को आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। जिससे परेशान होकर ...