गोरखपुर, जून 30 -- गगहा संवाद। गगहा क्षेत्र के मुसैला गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार ने गगहा थाने पर तहरीर देकर बताया कि 26 जून को क्षेत्र के ही हरिखोरा निवासी कुछ मनबढ़ों ने घर आए रिश्तेदार को बेवजह बुरी तरह मारा पीटा। जानकारी के मुताबिक, 26 जून को संतोष के रिश्तेदार मऊ निवासी राकेश सोनकर घर आए थे। रात 8:30 बजे राकेश संतोष के फल की दुकान पर बैठे थे कि इतने में हरिखोरा निवासी राजन पांडेय और उनके भाई अवनीश पांडेय अपने दो अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और सामान खरीदने के दौरान रिश्तेदार राकेश से उलझ गए। इतने में उक्त मनबढ़ो ने राकेश को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। गगहा पुलिस का कहना है की प्रकरण की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...