नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया में भी लोग अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में एक पोस्ट किया। पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें कलमा सीखने की बात कही। उनके इस पोस्ट पर स्वरा भास्कर ने तंज कसा। निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा था, "अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु " आजकल कलमा सीख रहा हूं,पता नहीं कब जरूरत पड़े।' धर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान बॉंट रहे हैं? https://t.co/oOONEkMwY2— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 25, 2025 निशिकांत दुबे के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते...