गंगापार, फरवरी 2 -- तहसील क्षेत्र के भमोखर गांव निवासी करूणा सागर पुत्र शिवकैलाश ने हलका लेखपाल पर जानबूझ कर घरौनी न बनाने को लेकर सक्षम अधिकारियों से शिकायत करते हुए घरौनी बनाने की मांग की है। शिकायती पत्र के मुताबिक गांव में ज्यादात्तर लोगों की घरौनी बन गई है। जिसमें करूणा सागर का भी बना है लेकिन मकान की घरौनी न बनाये जाने से वह परेशान है। जबकि गांव में कई लोगों के मकान व गोशाला की घरौनी बनकर बंट चुकी है। लेकिन हल्का लेखपाल की मनमानी के चलते घरौनी नही बनाई जा रही है। जिसे लेकर संपूर्ण समाधान दिवस सहित उच्चाधिकारियों से घरौनी बनाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...