फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- बल्लभगढ़। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा ब्रांच में शनिवार को इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री राजेश नागर के पिता रूप सिंह नागर और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में छायंसा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और उमेश कौशिक चांदपुर चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रूप सिंह नागर ने बैटिंग कर किया। विद्यालय के निदेशक दीपक यादव और प्राचार्य रेखा मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर- 2 , घरोड़ा ब्रांच और युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी की टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि रूप सिंह नागर ने कहा कि "खेल न...