नोएडा, मई 8 -- नोएडा। फेज-3 थाने की पुलिस ने घरों से मोबाइल फोन चुराने के आरोपी को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चार मोबाइल फोन, एक चाकू और एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थीं कि मामूरा गांव में घरों से मोबाइल फोन चोरी हो रहे हैं। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई थी। फुटेज के आधार पर बदमाश को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने बुधवार को सूचना के आधार पर सेक्टर-68 स्थित डंपिंग ग्रांउड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बिहार के जिला बेगुसराय के गांव खगड़िया निवासी वारिस खान के रूप में हुई। आरोपी वर्तमान में सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास से बरामद चारों मोबाइल फोन चोर...