बरेली, अगस्त 18 -- मीरगंज। नगर के वार्डों में पावर कारपोरेशन स्मार्ट मीटर लगवा रहा है। रविवार दोपहर ठेकेदार की टीम ने मोहल्ला मेवात में घरों पर लगे पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु किया। कई घरों पर स्मार्ट मीटर लगा दिए। इस पर तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए काम बंद करा दिया। लोगों का आरोप है कि टीम मनमाने तरीके से मीटर लगा रही है। जहां विरोध होता है वहां काम छोड़कर दूसरे वार्ड में लगाने लगती है। सूचना पर सभासद ब्रजेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। सभासद ने बताया कि मीटर लगाने वाले किसी मोहल्ले में 20 मीटर लगाते हैं तो किसी में 40। मीटर लगाने हैं तो पहले वार्ड संख्या एक के सभी उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम करें। उसके बाद वार्ड दो में मीटर लगाएं। लोग स्मार्ट मीटर से ज्या...