कन्नौज, अप्रैल 27 -- गुगरापुर, कन्नौज,सुवाददाता। चांदापुर गांव के मजरा निवादा मे शनिवार को भड़की आग ने लगभग बारह लोगों का लाखों का नुकसान कर। अनाज,भूसा, मशीनरी, सहित आंशिक रूप से कुछ पशु और भेड़ के बच्चों के जल कर मरने की बात बताई गयी। सूचना पर जग तक फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया तब तक लाखों का नुकशान हो चुका था। राजस्व अधिकारियों ने मौके पर पहुंच नुकशान का आकलन किया है। शनिवार दोपहर ग्रामपंचायत चांदापुर के मजरा निवादा मे गांव के बाहर बने पुत्तीलाल के फूस के बंगले मे अचानक आग लग गयी। गांव के लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने बिकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची अग्निशमनकी दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक भूसा, ट्रैक्टर, आंशिक रूप से गाय, पड़िया जल चुके...