दुमका, मई 26 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाने तथा वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं के पुराने बिजली मीटर को बदला जाना है। इस संदर्भ में सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल बासुकीनाथ द्वारा जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी बेनटेक्स बिजली मीटर लगा जाना है, जिसके लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा,यह प्रक्रिया निःशुल्क होगी। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता से मीटर लगाने के लिए किसी प्रकार के नाजायज शुल्क की मांग की जाये, तो इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता के बासुकीनाथ कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...