चाईबासा, अक्टूबर 10 -- चाईबासा। पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से जल मीटर लगाने का काम शुरू किया गया। इसका उद्देश्य पारदर्शी बिलिंग, जल संरक्षण और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हालांकि कुछ जगहों पर लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन उन्हें समझा-बूझाकर मामले को शांत किया गया। विदित हो कि इन मीटरों से जल उपयोग की सही माप होती है, जिससे जल बर्बादी कम होती है और हर परिवार को उनकी खपत के अनुसार ही बिल देना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...