नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने रेकी कर घरों में चोरी करने वाले गिरोह का रविवार को पर्दाफाश कर सरगना और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र स्थित एक घर से बदमाशों ने गहने समेत अन्य सामान चुराया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित थाने में दी थी। इसके बाद थाना प्रभारी की अगुवाई में गिरोह के बदमाशों को दबोचने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम को रविवार को सूचना मिली कि बदमाश फिर से वारदात करने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी कर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान हापुड़ के पिलखुआ निवासी चरण सिंह उर्फ चन्ना, मयंक शर्मा और मनीष गिरी के रूप में हुई है। मनीष 22 साल का है, जबकि चर...