रामपुर, जुलाई 3 -- शहर से लेकर गांव-देहात में स्थित तालाबों में लंबे अरसे से सिल्ट सफाई नहीं हुई है। उथले होने की वजह से इनमें पानी सहेजने की क्षमता घट गई है। अतिक्रमण की मार ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। इसका खामियाजा नजदीक के लोग भुगत रहे हैं। हाल ये है कि मानसून की दस्तक के साथ ही गंदा पानी शहर में कई मोहल्लों में घरों के अंदर तक घुसने लगा है। गांवों में भी इसी प्रकार की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि नियमित रूप से नाले और नालियों की साफ-सफाई कराई जाए। जो तालाब हैं इनमें जमा सिल्ट की साफ-सफाई कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...