सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बनकटी गांव में शुक्रवार की सुबह लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो जाने से दो किशोरी व दो युवतियां घायल हो गईं। इसमें से दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बनकटी गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक घरेलू कनेक्शन में हाईवोल्टेज विद्युत सप्लाई आ गई। इससे गांव के कई घरों के तार व इलेक्ट्रिक सामान जल गए। घरों में भी करंट उतर गया। हाईवोल्टेज करंट प्रवाहित होने से गांव के ओमप्रकाश के घर का टिल्लू पम्प अचानक चलने लगा, उनकी पुत्री अपूर्वा (20) दौड़कर टिल्लू पम्प का पलक निकालने गई तभी करंट की चपेट में आ गई। गांव के ही गुरु सहाय के घर करंट से उनकी पुत्री सरोज (19) का घायल हो गई। दोनों युवतियों का इलाज भवानी...