मोतिहारी, जनवरी 6 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। दलित गरीबों के घरों पर बुलडोजर अभियान पर रोक और मनरेगा पुनर्बहाली की मांग को लेकर सोमवार को अंचल/प्रखंड कार्यालय मोतिहारी के समक्ष भाकपा-माले लिबरेशन और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के संयुक्त राज्यव्यापी आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अंचल सचिव जीतलाल सहनी की अध्यक्षता में की गई। धरना में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा बिहार में भयानक ठंड में सरकार की अमानवीय आदेश- बुलडोजर की कार्रवाई से दलित- गरीब लोग खुले आसमान में जीने को मजबूर हो गये हैं। एक्शन की वजह से गरीबों की बेटियों की कई शादियां टूट गई या रुक गई है। रोती- बिलखती महिलाओं और छोटे व्यवसायिकों की जीवन जीविका खतरे में है। राज्य सरकार बेतिया राज की जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ कर कंपनी मालिकों की न...