गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- गाजियाहाद। गणेश महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को घरों और पंडालों में विघ्न हर्ता की पूजा-अर्चना के साथ गुणगान किया गया। मंडलियों ने बप्पा के भजन से माहौल को भक्तिमय कर दिया। सिद्धपीठ दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर में चार दिवसीय गणपति लड्डू महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ चल रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन महंत नारायण गिरि के साथ मठ के सचिव महंत गिरिशानन्द गिरि, पं. महेश चंद्र वशिष्ठ, ऋषभ शर्मा और यूके इंग्लैंड से आए गजेन्द्र सिंह ने विशेष रूप से पूजा-अर्चना में भाग लिया। महंत नारायण गिरि ने कहा कि भगवान गणेश की आराधना से जीवन में बुद्धि, संयम और सफलता प्राप्त होती है। महोत्सव में दूधेश्वर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग एवं अनुज गर्ग का विशेष सहयोग रहा। दूधेश्वर शृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल समेत सभी सद...