भागलपुर, अक्टूबर 20 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपावली को लेकर रविवार को बाजारों में जबरदस्त भीड़ रही। वैरायटी चौक, सुजागंज, तिलकामांझी, घंटाघर चौक, मिरजानहाट सहित विभिन्न इलाकों के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ जुटी रही। मिट्टी के दीयों और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी की गई। दुकानों में मिठाइयों की महक, झालरों की चमक और पूजन सामग्रियों की बिक्री ने पूरे बाजार को गुलजार कर दिया। बाजारों में दीपावली को लेकर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, अगरबत्ती, कपूर, कलश, धूप, कौड़ी, मिट्टी के दीये, घरौंदा, मिट्टी के बर्तन, रंगीन झालर, तोरण, कैंडल और सजावटी लाइटों की खूब बिक्री हुई। वहीं शाम में घरों के बाहर यम दीया जलाया गया। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक, मिट्टी के दीये 100 से 150 रुपये प्रति सैकड़ा, रंगीन दीये 10 से 15 र...