आगरा, मई 16 -- घरों के आसपास पानी का जमा होना खतरनाक है। इसमें मच्छर पनप सकते हैं। यह डेंगू वाले मच्छर भी हो सकते हैं। शुक्रवार को डेंगू दिवस पर ऐसी जानकारियां स्वास्थ्य विभाग और एंबेड परियोजना के जरिए रैलियों, स्कूलों के कार्यक्रमों में दी गईं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग ने कई स्कूलों में गोष्ठी और रैलियों के जरिए डेंगू के बारे में बताया। साथ ही कालिंदी विहार, नगला महादेव, नगला रामबल, नौबस्ता, पीर बहाद्दीन, बौद्ध नगर जैसी बस्तियों में शिविर लगाए गए। नोडल अधिकारी डॉ. एसएम प्रजापति ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। इसलिए घर और आसपास बिना जरूरत की चीजें न रखें। सप्ताह में एक बार टीन, डिब्बे, बाल्टी का पानी खाली करके सुखाएं। हर सप्ताह कूलर का पानी साफ करें, धोकर और सुखाकर दोबारा प्रयोग करें।...