सीतापुर, सितम्बर 13 -- तंबौर, संवाददाता। शारदा नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि के बीच कटान प्रभावित लखनीपुर गांव में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक अनिल वर्मा ने दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कटान से गांव को सुरक्षित करने के लिए स्थाई समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कटान रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया, जबकि ग्रामीणों ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने की चुनौतियों को विधायक के सामने रखा। लखनीपुर गांव में शारदा नदी के कटान से प्रभावित तटवर्ती घरों में रहने वाली महिलाओं ने विधायक को अपनी परेशानियां बताईं। उन्होंने कटान के कारण होने वाली दिक्कतों, खासकर घरों और खेतों को नदी के कटान से बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक अनिल वर्मा ने मौके पर मौजूद सिंचाई...