टिहरी, अगस्त 31 -- वन स्टॉप सेंटर की ओर से नरेंद्रनगर के ढालवाला में घरेलू हिंसा एवं बाल यौन उत्पीड़न को लेकर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं और बच्चों को घरेलू हिंसा से बचाव लेकर विभिन्न कानूनी जानकारी दी। कहा कि कानून की जानकारी होने के कारण ही व्यक्ति इन घटनाओं से बच सकता है। ढालवाला में आयोजित जागरूकता आयोजित में वन स्टॉप सेंटर टिहरी की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने बताया कि घरेलू हिंसा महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा का एक जटिल और घिनौना स्वरूप है। वन-स्टॉप सेंटर घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा,कानूनी,मनोवैज्ञानिक और परामर्श जैसी एकीकृत सहायता प्रदान करता है। यह केंद्र आपातकालीन बचाव और रेफरल सेवाएं भी देता है। जिसमें पुलिस सहायता और एफआईआर दर्ज कराने में मदद शामिल है। इसके अलावा,यह एक सुरक्...