बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया। जिला जज आनंद नंदन सिंह ने शुक्रवार को न्यायिक पदाधिकारीयों औके साथ एक बैठक की। जिसमें 3 महीने तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान के तहत सुलहनीय आपराधिक वादों के साथ-साथ घरेलू हिंसा जैसे वादों का निपटारा कराए जाने की बात कही। बैठक में मध्यस्थता सुपरवाइजरी कमिटी के अध्यक्ष परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजीव रंजन कुमार ने सभी न्यायिक पदाधिकारीयों को अपने-अपने न्यायालय में ऐसे वादों को चिन्हित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चिन्हित वादों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर उन्हें बुलाकर मध्यस्थ की उपस्थिति में उनके वादों का निपटारा आपसी सहमति के पश्चात किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 3 महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक ऐसे वादों का निपटारा कराया जाना है। बैठक में उपस्थि...