नोएडा, फरवरी 17 -- नोएडा। महिला ने घरेलू सहायिका पर लाखों रुपये के गहने चोरी करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में सेक्टर-31 निवासी परिनीता चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने सारे गहने ड्राइंग रूम के ड्रायर में रखे थे। अंतिम बार गहने शिकायतकर्ता महिला की मामी ने एक शादी समारोह में पहना था। बाद में उसी जगह पर गहने रख दिए गए। कुछ समय बाद जब परिनीता की मामी ने गहने चेक किया तो गायब मिले। महिला का कहना है कि उनके घर में बीते पांच साल से सफाई का काम करने वाली नसीमा ही घर में हर जगह जाती थी। अन्य कोई भी व्यक्ति घर के सभी कमरे में नहीं जाता था। जनवरी के पहले सप्ताह में नसीमा ने काम छोड़ दिया। सात फरवरी को बुलाने पर नसीमा फिर से शिकायतकर्ता महिला के घर आई। गहने के बारे में जब उससे सवाल किया गया तो उसने उल्टा पुलिस स...