फरीदाबाद, मई 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। चावला कॉलोनी के एक व्यक्ति ने अपनी घरेलू सहायिका पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चावला कॉलोनी निवासी भावेश गोयल ने बताया कि तीन मई को वह और उनकी पत्नी एक समारोह में जाने के लिए अलमारी से जेवर निकालने लगे, लेकिन अलमारी में रखे दो सोने के हार, दो कानों की बालियां और एक जेंट्स अंगूठी गायब थीं। उन्होंने पहले परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की और घर में काफी तलाश भी की, लेकिन जेवर नहीं मिले। भावेश ने बताया कि उन्होंने घर में काम के लिए राधा नाम की घरेलू सहायिका को 18 अप्रैल को रखा था और उन्हें शक है कि वही जेवर चोरी कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...