नोएडा, नवम्बर 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के एक घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पर नकदी और जेवरात चोरी का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-44 निवासी दीपक शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 11 नवंबर की रात सोने की अंगूठी उतारकर अपने बेड के निकट ड्रॉर में रखी थी। अगले दिन सुबह वह सोकर उठे तो अंगूठी नहीं मिली। उन्होंने इसकी सूचना पत्नी को दी। पत्नी को घरेलू सहायिका मंजू पर संदेह हुआ। पत्नी ने अंजू की तलाशी ली तो उसके कपड़ों से सोने की अंगूठी बरामद हुई। पत्नी ने लॉकर की जांच की तो उसमें रखे 2.80 लाख रुपये गायब थे। उन्होंने फौरन ही सेक्टर के सुरक्षा सुपरवाइजर के माध्यम से पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस घरेलू सहायिका को लेकर थाने चली गई। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज ज...