नोएडा, जून 7 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एच्छर गांव में रहने वाली एक घरेलू सहायिका प्रिया ने एक महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रिया ने बताया कि वह सुरेखा नाम की महिला के घर पर काम करती थी। 18 अप्रैल को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी महिला ने पति से बात नहीं करने की हिदायत देते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...