नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर महिला ने चलती बस से सामान और गहनों का बैग चोरी कर लिया। पीड़ित का आरोप है कि घरेलू सहायक और युवती ने महिला से बैग चोरी करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई निवासी राजविंदर सिंह ने जेवर कोतवाली की पुलिस से शिकायत की कि उनका कुछ सामान लखनऊ में उनके परिचित के पास रखा था। इस सामान को लाने के लिए उन्होंने अपने घरेलू सहायक विक्की और एक युवती संतोष को भेजा। आरोप है कि लखनऊ से बस में बैग लेकर आते समय दोनों ने मिलकर एक महिला से बैग को चोरी करवा दिया। महिला जेवर टोल पर बैग को लेकर बस से नीचे उतरी और फरार हो गई। पीड़ित के मुताबिक बैग में सामान और गहने थे। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्...