नोएडा, अक्टूबर 1 -- सूरजपुर की मिग्शन ट्विन सोसाइटी की घटना पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर की मिग्शन ट्विन सोसाइटी के एक फ्लैट से घरेलू सहायक नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। सोसाइटी में रहने वाले राधा कृष्ण भारती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलीगढ़ के रहने वाले सन्नी नाम के एक युवक को घर के कामकाज के लिए रखा था। उनके परिवार के सदस्य किसी काम से लखनऊ गए हुए हैं। वह खुद मंगलवार को अपने दफ्तर गए थे। घरेलू सहायक सन्नी घर में अकेला था। पीड़ित शाम को अपने कार्यालय से वापस लौटे तो सन्नी घर पर नहीं मिला। घर की तलाशी ली तो पता चला कि सन्नी अलमारी में रखे दो लाख रुपये नगद और सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस की ट...