नई दिल्ली, जनवरी 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अधिकारियों, सांसदों और मंत्रियों के घर पर काम करने वाले घरेलू सहायकों के लिए गुरुवार को सात गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम सरकार में आने पर सरकारी स्टाफ के लिए सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाएंगे, जहां वे नौकरी तलाश सकेंगे। नए अधिकारी के आने तक उनके रहने की व्यवस्था हो, इसके लिए हॉस्टल बनाएंगे। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अधिकारियों, सांसदों और मंत्रियों के यहां काम करने वाले घरेलू सहायकों को कई बार नौकरी व रहने की दिक्कत होती है क्योंकि जब सांसद हटते हैं, अधिकारियों का तबादला हो जाता है तो नए अधिकारी के आने तक उनके पास काम नहीं होता है। जरूरी भी नहीं है कि जो ...