चाईबासा, जनवरी 21 -- चाईबासा घरेलू विवाद में सदर थाना अंतर्गत एसपीजी मिशन कंपाउंड निवासी 20 वर्षीय गीता नमक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी है । जानकारी के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर मृतिका का परिजनों के साथ विवाद हो गया था।वह गुस्से से अपने कमरे में गई और कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा से फांसी का फंदा बांध कर झूल गई, जिससे वह गंभीर हो गई।जब परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो तुंरत फांसी के फंदे से उतार कर दोपहर 2बजे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदरअस्पताल लाई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...