धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसनीलेवा में गुरुवार को मुस्कान बीवी (22) ने जहर खा लिया। इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस से उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। परिजनों के अनुसार सुबह में उसका घरवालों के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद उसने जहर खा लिया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने सबसे पहले उसके पेट को साफ किया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...