चंदौली, फरवरी 14 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बखरा गांव निवासी शिवकुमार ने पारिवारिक विवाद से नाराज होकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उससे हालत खराब होने लगी। मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने एम्बुलेंस से रामनगर स्थित एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। बखरा गांव निवासी शिवकुमार छह भाइयों में चौथे स्थान पर है। घर पर बुधवार को बहन की शादी थी। बताया जा रहा है कि बारात विदाई होने के बाद माता-पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे अचेत हो गया। परिजनो ने पुलिस को सूचित करते हुए 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस में अचेत अवस्था में शिवकुमार को एंबुलेंस के माध्यम से लाल ब...