श्रावस्ती, अप्रैल 10 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददौरा के मजरा सहादत नगर गौसपुर निवासी सकतू (35) पुत्र ननकऊ का गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर परिवार के लोगों से विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर सकतू ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई। इस पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। परिवार के लोग सकतू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...