भागलपुर, दिसम्बर 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगनियांतरी गांव मे घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगनियांतरी गांव में घरेलू विवाद में जमकर मारपीट में शराब के नशे में धुत मंगनियांतरी गांव निवासी ललन यादव अपने छोटे भाई मनोहर यादव की पत्नी प्रियंका देवी को घर में अकेली पाकर लाठी -डंडे से मार कर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। वहीं जख्मी प्रियंका देवी ने बताया कि मेरा भैंसुर ललन यादव हमेशा शराब के नशे में घर में बराबर लड़ाई झगड़ा करता है। जिसका विरोध करने पर वह मारपीट करता है। मेरे पति बाहर रहकर काम करते हैं। आज जब मैं घर में का...