जहानाबाद, जून 4 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के मोसिमासराय गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संदर्भ में जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता एवं दो छोटे भाई ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि मारपीट का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। जख्मी व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके पिता अक्सर उसके पत्नी व बच्चे के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट किया गया। मारपीट होता देख उन्हें बचाने आए उनके चाचा रविन्द्र यादव, चचेरा भाई गौतम कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। जख्मी सभी लोगों का इलाज पीएचसी घोसी में कराया जा रहा है। मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा घोसी थाना में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...