प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- पट्टी। घर के सामने सफाई कर रही मां बेटी को पड़ोसियों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। कंधई के सहसपुर निवासी निर्मला पत्नी राम आसरे का आरोप है कि उसके बेटे की बारात गई थी। गुरुवार को उसके घर बेटे के ससुराल से लोग आने वाले थे। जिनके स्वागत की तैयारी चल रही थी। इस दौरान करीब 11 वह अपने घर के सामने सफाई कर रही थी। पड़ोसियों से विवाद हुआ तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। बचाव को पहुंची उसकी बेटी से भी मारपीट की गई। पीड़िता ने घटना की नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...