हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को उसके पति और ससुरालजनों द्वारा मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वाति निवासी गोपीनाथ कॉलोनी ने तहरीर दी कि 1 नवंबर को घरेलू विवाद को लेकर उसके पति ने गाली-गलौज करते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने बताया कि बीच-बचाव करने पर ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी शामिल हो गए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...